अब पुलिस साये में मंदिर निर्माण- इंदौर के सिरपुर बांक में वर्ग विशेष के गुंडों ने सोमवार को रोका था मंदिर निर्माण

आदिवासी मजदूरों से मारपीट के बाद हिंदूवादियों ने मोर्चा संभाला, दलित नेता मनोज परमार ने पीड़ितों के साथ चंदन नगर थाने पहुंच करवाई एफआईआर

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र के गांव सिरपुर बांक में कल विशेष वर्ग के कुछ गुंडों ने 150 साल पुराने सीतला माता मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य को रोक दिया। लोगों के साथ मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बहरहाल दलित नेता मनोज परमार ने मंगलवार सुबह बताया कि मंदिर निर्माण वहीं पर होगा और वे इसके लिए वहां पर आज फिर पहुंच रहे हैं। इसी बीच मंदिर और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मंदिर में निर्माण चल रहा था।
गौरतलब है कि गांव गेर का माता पूजने का रिवाज हिन्दू धर्म में प्राचीन काल से ही चला है। यह पूजन 12 वर्ष में 1 बार लगभग प्रत्येक गांव में होता है। प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत और इंदौर के गांव सिरपुर बांक में गांव गेर की माता का पूजन 15 अप्रैल को होना है। यहां 150 साल पुराना शीतला माता का मंदिर है। जिसके पुनर्निर्माण का कार्य सोमवार को ही शुरू किया गया, परंतु यहां रहने वाले बहुसंख्यक मुस्लिम समाज को यह रास नहीं आया। यहीं रहने वाले इमरान, जफर, फिरोज, रसीद, सहित 10 से अधिक गुण्डों ने मंदिर निर्माण कर रहे आदिवासी मजदूरों पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दलित नेता मनोज परमार को दी गई ।
परमार तत्काल अपने पदाधिकारियों को साथ लेकर पीड़ितों के साथ थाना चंदन नगर पहुंचे। यहां एसीपी परिहार और टीआई सुनील शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उक्त जानकारी देते हुए दलित नेता परमार ने बताया कि किसी समय इस गांव में बलाई समाज और रविदास समाज का बाहुल्य हुआ करता था, परन्तु अब सभी लोग यहां से पलायन कर गए हैं । यहां पर बचे हुए लगभग 35 परिवार गांव की परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं । अब गांव में नायता पटेल मुस्लिम समुदाय का बाहुल्य हैं । इसलिए इस गांव में हिन्दू मुस्लिम विवाद की संभावनाएं बनी हुई है। रात में ही प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो ।

 

गुंडों ने कहा- काफिरों मंदिर कहीं और ले जाओ नहीं तो सब की हत्या कर देंगे

सोमवार रात वर्ग विशेष के लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर महिलाओं को भी धमकाया। गुंडों ने कहा – काफिरों तुम्हारा मंदिर यहां से ले जाओ नहीं तो सब की हत्या कर देंगे। इसके विरोध में महिलाएं और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता चंदन नगर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने थाने का घेराव कर विवाद करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की। हिंदूवादी संगठन ने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार सुबह चंदन नगर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस के पहरे में मंदिर निर्माण किया जा रहा है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने आरोप लगाया कि मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। इसकी मरम्मत व साज-सज्जा की जा रही है। इसी बीच वहां 15-20 गुंडे पहुंचे और मंदिर में तोड़फोड़ कर लोगों के साथ मारपीट की।
शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पूर्व में भी मंदिर में मीट फेंक जाते थे और शहर की फिजा खराब करने का प्रयास करते थे। उन्होंने कहा कि ऐसे गुंडों पर रासुका लगा कर सख्त कार्यवाही करें वरना चक्का जाम करेंगे।