एमपीनगर में लाखों की चोरी, घर में मिले पैरों के निशान
उज्जैन। बीमारी से हुई परिवार के मुखिया की मौत के बाद पत्नी-बच्चे ससुराल वालों के पास चले गये थे। मकान एक माह से बंद पड़ा था। देर शाम आसपास के लोगों ने ताला टूटा होने की जानकारी दी। परिजन पहुंचे तो घर में वारदात करने वालों के पैरों के निशान मिले।
एमआर-5 मार्ग तराना रोड एमपीनगर पर रहने वाली माधवी पति स्वर्गीय दिलीप कुशवाह 32 वर्ष को आसपास रहने वालों ने सोमवार शाम जानकारी देकर बताया कि उनके मकान का दरवाजा खुला हुआ है और कोई दिखाई भी नहीं दे रहा है। माधवी ने ताला लगा होने की बात कहीं तो पड़ोसियों ने अंदर झांक कर देखा सामान बिखरा हुआ था। चोरी का पता चलते ही शहीदनगर से माधवी और परिजन एमपीनगर पहुंचे। चोरों ने सवा लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर लिया था।
एक माह से मकान बंद होने पर धूल जमा हो गई थी, जिसके चलते वारदात करने वालों के पैरों के निशान मौके पर होना सामने आए। चोरों ने नंगे पैर ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। शहीद नगर में रहने वाले ऋषभ कुशवाह ने बताया कि भाई दिलीप कुशवाह की किडनी खराब हो गई थी। वह बीमार चल रहे थे। 12 मार्च को निधन हो गया था। उसके बाद से भाभी माधवी सवा माह के लिये उनके यहां आ गई थी और मकान सूना पड़ा हुआ था। चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।