सिविल अस्पताल में कोविड मॉकड्रिल कर दिया प्रशिक्षण
सुसनेर। देश प्रदेश मे आ रहे कोरोना मामलों को देख स्थानीय स्वास्थ विभाग ही सतर्क हो गया हैं। सामने आ रहे मामलों के बीच सुसनेर के सिविल अस्पताल में तैयारिया शुरू के दी गई है। बीएमओ डॉ राजीव बरसाना के निर्देश पर सिविल अस्पताल में कोविड मॉक ड्रिल की गई। मेडिकल ऑफिसर डॉ बीबी पाटीदार के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल की गई। जिसमें किसी मरीज को कोविड पॉजिटिव आने पर प्राथमिक तौर पर उसका उपचार कैसे किया जाए इसकी ट्रेनिंग स्वास्थ कर्मियों को दी गई। साथ ही डॉ पाटीदार ने बताया कि हमें सावधान रहना होगा। प्रिकॉशन लेने की जरूरत है। घबराहट की जरूरत नहीं है जो मामले सामने आ रहे हैं इनमें कफ और कोल्ड या कोई वायरल इंफेक्शन है। कोरोना के मद्देनजर हर नागरिक का फर्ज है कि मास्क, सैनेटाइजर और दूरी बना कर रखने की प्रैक्टिस पर अमल करें। इस दौरान बी ईई प्रेम नारायण यादव, वार्ड इंचार्ज रीतेश राठौर सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।