शिप्रा नदी में डूबा श्रद्धालु तेराग दल ने बचाई जान, महाकाल दर्शन करने आया था भक्त
उज्जैन। महाकाल की नगरी अवंतिका में महाकाल लोग एवं गर्मियों की छुट्टी के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के साथ मां शिप्रा में स्नान भी कर रहे हैं गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण यहां घटनाएं भी हो रही हैं
पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूबने लगा, जिन्हें बचाया गया
मंगलवार शाम को माँ क्षिप्रा तैराक दल द्वारा रामघाट पर नि: स्वार्थ भाव से निरंतर सेवा देते हुवे देव दर्शन करने आये सुल्तानपुर (उ.प्र.) निवासी अमित पिता महेश कुमार को नहाने के दौरान डूबने से बहाया सभी शिप्रा नदी स्नान करने आया संत बालीनाथ घाट पर पानी की गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण गहरे पानी में चले गया व सभी श्रद्धालु डुबने लगे। डुबता देख तैराक दल के गोलू कहार, कमलेश गोड़ ने नदी में छलांग लगाकर डुबने से बचाया।