बर्खास्त हुए सब इंस्पेक्टर का थाने में हंगामा, केस दर्ज

इंदौर। कनाड़िया थाने में घुसकर एक बर्खास्त सब इंस्पेक्टर ने हंगामा किया। चोरी के मामले में उसके गार्ड को पुलिस गिरफ्तार कर लाई थी। वह उन्हें छुड़वाने पहुंचा था। उसे थाने पर बहुत समझाया, आखिर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। कनाड़िया टीआई के अनुसार हेड कांस्टेबल महेश प्रजापति की शिकायत पर आरोपी अशोक कुमार गुणावत नि. हाट पीपल्या के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अशोक पंढरीनाथ थाने पर सब इंस्पेक्टर था।
उसे लोकायुक्त ने ट्रेस किया था और अभी बर्खास्त चल रहा है। पुलिस ने इलाके से चोरी गई कार के मामले में कुछ लोगों को पकड़ा था। ये सभी अशोक के गार्ड्स हैं। अशोक को पता चला तो वह सीधे हवालात में पहुंचा। फिर हवालात में बंद आरोपियों को चांटे मारते हुए बोला कि तुम चोरी में शामिल हो? फिर वह पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा कि मेरे आदमियों को कैसे पकड़ लिया। वह हेड कांस्टेबल से अभद्रता करने लगा। हेड कांस्टेबल ने उसे रोकना चाहा तो वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। आखिर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।