चार साल के श्रेयांश की रहस्यमयी मौत, पीएम रिपोर्ट पर अटकी जांच

 

इंदौर। समीपस्थ शिप्रा में अपने नाना के पास रह रहे चार साल के श्रेयांश की मौत के मामले में पुलिस अभी तक स्पष्ट कारण तक नहीं पहुंच पाई है। एमवाय चौकी पुलिस ने शिप्रा पुलिस को डायरी सौंप दी है। लेकिन उसमें अभी किसी तरह की पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। शिप्रा पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान में भी अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस इस मौत को संदिग्ध मान रही है। इस वजह से परिवार से लगातार संपर्क में है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच की दिशा तय होगी।
शिप्रा के कंदावली ग्राम में रहने वाले चार साल के श्रेयांश पुत्र सुमित चौधरी की संदिग्ध परिस्थितयों में रविवार को मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को अभी तक बच्चे की मौत को लेकर किसी तरह की रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। पुलिस अफसरों ने बच्चे के नाना दिनेश, मां नीतू और अन्य परिजनों के बयान लिए थे। परिवार ने बताया कि श्रेयांश नाना के पास ही रहता था। रात को भी वह खटिया पर उनके पास ही सोया था। उससे पहले उसके मोबाइल पर गेम खेलने की बात भी परिवार ने पुलिस को बताई है।

ढाई साल से अलग रह रही थी नीतू

नीतू की शादी करीब साढ़े पांच साल पहले देवास के बरौठा ग्राम में रहने वाले किसान सुमित से हुई थी। दोनों के बीच कुछ समय तक संबंध ठीक रहे। करीब ढ़ाई साल पहले नीतू को उसके पिता अपने पास लेकर आ गए थे। जिसके बाद वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगी।

डॉक्टर ने नहीं बताई स्पष्ट वजह

बच्चे का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जितेन्द्र सिंह तोमर ने बातचीत में बताया कि बच्चे की मौत के पीछे अटैक सीधे वजह नहीं मान सकते। मौत में दम घुटने जैसा कारण भी लग रहा है। मौत के पीछे की वजह अभी नहीं बताई जा सकती। अभी पूरी तरह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद पुलिस को सौंप देंगे।