लाडली बहना योजना के इंदौर जिले में ढाई लाख तक पहुंचे आवेदन

इंदौर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए इंदौर जिलें में जमा आवेदनों की संख्या करीब ढाई लाख तक पहुंच चुकी है। इंदौर जिले में सर्वाधिक आवेदन इंदौर नगर निगम क्षेत्र में जमा हुए हैं। आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है, जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। विभाग करीब 19 दिनों में इतने ही आवेदन और जमा होने की उम्मीद कर रहा है। दरअसल इंदौर जिले में इस योजना के लिए पात्र आवेदनों की संख्या करीब पांच लाख होने का अनुमान है।
अधिकरियों ने बताया कि हमने इस योजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को इस तरह से निर्देशित किया है कि वे ऐसी व्यवस्था बनाए रखें जिससे कि किसी भी महिला को आवेदन-पत्र जमा करने में दिक्कत नहीं आए। जिले में महिलाओं के समग्र आईडी को आधार से लिंक करने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कर उनकी केवाईसी कर सक्रिय करने के लिये व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यह कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है।
बैंकों में सिंगल विंडो व्यवस्था की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले में 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। विभाग के अनुसार इंदौर से करीब 5 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है। गौरतलब है कि इस योजना के लिए सभी वार्ड और ग्राम पंचायत में इसके लिए कैंप लगवाए गए है। जिसमें महिलाओं की केवायसी की गई है।