विंध्यवासियों के लिए दिल्ली से गुड न्यूज़…इंदौर टू रीवा वंदे भारत ट्रेन के लिए सांसद लालवानी ने रेलमंत्री को भेजा पत्र

इंदौर रीवा एक्सप्रेस को रोज चलाने की पहल… स्टॉपेज बढ़ाने की भी मांग…

ब्रह्मास्त्र इंदौर । इंदौर, उज्जैन, देवास सहित समूचे मालवांचल में निवासरत लाखों विंध्यवासियों के लिए दिल्ली से गुड न्यूज़ आई है। इंदौर से भाजपा सांसद श्री शंकर लालवानी ने विंध्यवासियों की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से लिया है। उन्होंने इंदौर टू भोपाल वंदे भारत ट्रेन के साथ-साथ इंदौर रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोज चलाने और कई स्टॉपेज पर रुकने की बड़ी पहल करते हुए रेलमंत्री श्री अश्विन वैष्णव को पत्र भेजा है। सांसद लालवानी ने अपने दो अलग-अलग पत्र में इंदौर से रीवा तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की पुरजोर मांग उठाई है, वही फिलहाल सप्ताह में 3 दिन रीवा तक चलने वाली रीवा इंदौर एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने की भी एक बार फिर से पहल की है। इससे विंध्यवासियों के लिए आशा की नई किरण जागी है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही इंदौर से रीवा जहां वंदे भारत ट्रेन दौड़ सकती है, वही इंदौर रीवा एक्सप्रेस के भी नियमित होने की पूरी पूरी संभावना है। विंध्याचल सोशल ग्रुप के युवा सचिव अवधेश तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ आरएन मिश्रा, अनिल सिंह तिवारी, रामलखन द्विवेदी एवं राम सुशील पांडे ने बताया कि इंदौर रीवा एक्सप्रेस को जहां रोजाना करने की मांग काफी पहले से रेलमंत्री से की जा रही है, वही वंदे भारत ट्रेन को भी रीवा तक चलाने की पुरजोर मांग उठी है। इसके अलावा इंदौर रीवा एयर टैक्सी की मांग भी जारी है। गौरतलब है कि इंदौर एवं आसपास के जिलों में लाखों की तादात में विंध्यवासी निवासरत है, जिन्हें आने जाने में प्रतिदिन ट्रेन नहीं होने के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। सांसद लालवानी ने अपने लेटर पैड पर रेल मंत्री वैष्णव को इंदौर रीवा ट्राई वीकली ट्रेन गाड़ी संख्या 11704 मैं यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते रीवा से इंदौर का समय परिवर्तन और ट्रेन को रोज चलाने के साथ-साथ राजेंद्र नगर, राऊ , लक्ष्मीबाई स्टेशन और मांगलिया पर दो दो मिनट के स्टॉपेज करने की भी मांग पत्र में की है। फिलहाल यह ट्रेन रीवा से रात 11:30 बजे इंदौर महू के लिए रवाना होती है और दूसरे दिन शाम 4 बजे तक इंदौर पहुंचती है, जिससे विंध्यवासियों का पूरा दिन खराब होता है। इस ट्रेन के रीवा से छूटने का समय शाम 5 से रात्रि 8 बजे के बीच करने की मांग की गई है। यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ 3 दिन चलती है, जिससे भीड़ बनी रहती है यानी ट्रेन फुल ही रहती है। इसके अलावा सांसद लालवानी ने पत्र क्रमांक 1060 के जरिए इंदौर से रीवा वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए रेलमंत्री को पत्र भेजकर विंध्यवासियों के सपनों को साकार करने की बड़ी पहल की है। सांसद लालवानी की इस पहल का ग्रुप के अध्यक्ष सतीश द्विवेदी ने आभार माना और रीवा इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को रोजाना करने तथा वंदे भारत ट्रेन रीवा तक चलाने की अपील रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है।