अनिरुद्धाचार्य को धमकी देने वाला गिरफ्तार, कर्ज उतारने के लिए दी धमकी
इंदौर। आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में वह आश्रम में धमकी भरा लेटर रखते हुए दिख रहा है। आरोपी को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। बता दें, इंदौर के कनकेश्वरी गरबा पंडाल में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को चिट्ठी भेजकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
कूलर पर रखा था लेटर…
मंगलवार को यूपी पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुरेश कुमार बल्लभगढ़ का रहने वाला है। वह बल्लभगढ़ में बिजली विभाग में संविदा कर्मी था। नौकरी जाने के बाद अनिरुद्धाचार्य के ही गौरी गोपाल आश्रम में डेढ़ महीने से भोजन कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसने पूछताछ में बताया कि बच्चों के बीमार होने पर कर्ज लिया था। सोचा था कि अनिरुधाचार्य से जो रुपए मिलेंगे, उससे कर्ज चुका दूंगा। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधर जाएगी।
सुरेश ने पुलिस को बताया, करीब 6 महीने पहले मेरे बेटे को निमोनिया हुआ था। इस दौरान मैंने कई लोगों से कर्ज लिया था। हर दिन लोग रुपए मांगने आते थे। पत्नी भी घर में विवाद करती थी। इन सब वजह से दो महीने पहले मेरी नौकरी चली गई। परेशान होकर मैं वृंदावन के प्रेम मंदिर चला आया। कुछ दिन बाद वृंदावन में ही मेरा पर्स गायब हो गया। मेरे पास खाने के लिए रुपए भी नहीं बचे थे।
बेटे को निमोनिया होने पर लिया था कर्ज…
एक दिन मैं मंदिर के बाहर घूम रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति ने कहा- गौरी गोपाल आश्रम में फ्री में खाना मिलता है। वहां चले जाओ। इसके बाद मैं सुबह-शाम गौरी गोपाल आश्रम आने लगा। खाना खाकर नजदीक के पुल के नीचे सो जाता। एक दिन मेरे मन में आया कि यह व्यक्ति (अनिरुद्धाचार्य) बहुत पैसे वाला होगा, जो सैकड़ों लोगों को सुबह-शाम खाना खिला रहा है। क्यों न इसको धमकाकर कुछ पैसे ले लिए जाए, जिससे कर्ज भी चुका दें और परिवार की स्थिति भी सुधर जाएगी। इसी कारण धमकी भरा पत्र लिखा और कार्यालय के पास लगे वाटर कूलर के ऊपर रख दिया था।
5 अप्रैल को मिला था लेटर, लिखा था- तुम्हें बर्बाद करने वृंदावन आए हैं
5 अप्रैल को इंदौर के वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित अनिरुद्धाचार्य के आश्रम गौरी गोपाल धाम में धमकी भरा लेटर मिला था। पत्र में भेजने वाले ने अपना नाम संजय पटेल (सपरिवार) और पता पनवेल मुंबई महाराष्ट्र लिखा था। लेटर में लिखा था- हम लोग तुम्हें बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने के लिए वृंदावन आए हैं। हमारी डिमांड एक करोड़ रुपए की है, जिसे एक सप्ताह के अंदर देना होगा। हम लोग यह नहीं चाहते कि आपके माता-पिता, गुरु, बेटा या आपके ऊपर मौत की मुहर लगे। आपके पंडाल में 40 या 50 लोगों की मौत हो जाए। पूरे भारत में आपका नाम मिट्टी में मिल जाए। यह सब आपके हाथ में है।
जब आप इंदौर में कथा सुना रहे होंगे, आपके पास अपनी फैमिली के अशुभ समाचार आएंगे। तो आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहेगा। अगर आप पुलिस केस या कोई चालाकी करने की कोशिश में हैं तो इसका हर्जाना भरना ही पड़ेगा। फिर तो आपके पास ना तो रुतबा, ना इज्जत, ना पैसा रहेगा। ऐसी जिंदगी जीने का कोई फायदा नहीं। लेटर पढ़ने के बाद पंडाल वाले गेट पर राधे लिख देना, तो हमारे जो पांच आदमी हैं, जो आपके ऊपर और आपकी फैमिली के ऊपर नजर रखे हुए हैं, बम और हथियारों से लैस हैं। आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है।
CCTV की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस…
धमकी मिलने के बाद वृंदावन पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पत्र में लिखे पते पर संपर्क किया, तो वह गलत निकला। इसके बाद पुलिस ने CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी। आश्रम में लगे CCTV में एक संदिग्ध व्यक्ति कार्यालय में पत्र रखता दिखाई दिया।
इंदौर में भागवत कथा के लिए आए हुए प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य धमकी से खुद भी हैरान हैं। दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि इस तरह से लिख कर धमकी पहली बार ही मिली है। ऐसा क्यों हुआ, यह तो मैं भी नहीं जानता। इधर, सूत्रों ने दावा किया है कि इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी की चिट्ठी लिफाफे में भरकर वृंदावन के जिस आश्रम में डाली गई थी, वहां सीसीटीवी फुटेज में धमकीबाज कैद हो गया है। हालांकि उस दौरान चार से पांच लोगों की एंट्री आश्रम के बाड़े में हुई थी, अब इनकी तलाश की जा रही है। आश्रम प्रबंधन ने पुलिस को फुटेज दिखाए हैं लेकिन वृंदावन के थाना प्रभारी विजयसिंह ने कहा कि ‘यह जांच का विषय है।
इंदौर में भागवत कथा कर रहे वृंदावन के श्री गौरी-गोपाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष अनिरुद्धाचार्य महाराज को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। महाराज के आश्रम की ओर से वृंदावन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है हमारा देश, शायद यही बात किसी को अच्छी नहीं लगी। इसलिए मुझे धमकी दी जा रही है।