दम घुटने से हुई थी चार वर्षीय श्रेयांश की मौत
इंदौर। चार वर्षीय श्रेयांश चौधरी की मौत की गुत्थी उलझ गई है। अभी तक पुलिस जिसे सामन्य घटना समझ रही थी, उसमें दम घुटने से मौत होना पाई गई। यह खुलासा मंगलवार को पीएम रिपोर्ट में हुआ है। पुलिस अब स्वजन से अलग-अलग एंगल से पूछताछ करेगी। कदवाली मांगलिया निवासी श्रेयांश की नौ अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। स्वजन ने यह बताया था कि श्रेयांश रात 11 बजे सोया था और सुबह 7 बजे उठा ही नहीं, तो पता चला उसका निधन हो गया। लेकिन मंगलवार को जब पीएम रिपोर्ट आई तो पुलिस रिपोर्ट देखकर हस्तप्रद रह गई। क्योंकि पीएम रिपोर्ट में उसकी मौत सामान्य नहीं बल्कि दम घुटने से हुई थी। श्रेयांश अपने बड़े नाना शोभाराम के साथ सोया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे वे उठे तो श्रेयांश को चादर ओढ़ाई और चले गए। सुबह श्रेयांश नहीं उठा तो घर के अन्य बच्चों ने उसे जगाया, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद श्रेयांश को एमवाय लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। स्वजन ने बताया था कि मोबाइल पर वीडियो देखकर सोया था और उसे कोई बीमारी भी नहीं थी। ग्रामीण एसपी हितिका वासल के मुताबिक श्रेयांश की मां नीतू का पति सुमित से विवाद चल रहा था। वह दो साल से पिता दिनेश के पास ही रह रही थी और पीएससी की तैयारी कर रही है। पुलिस ने सुमित के भी कथन लिए लेकिन उसने भी शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस अब उन लोगों से भी बातचीत कर रही है जिनका दिनेश के घर आना-जाना था और बच्चे को भी जानते थे।