कैमरे में नाबालिग के साथ बाइक से भागते दिखे 3 बदमाश
उज्जैन। बेटों की शादी के लिये खरीददारी के लिये आए कृषक के साथ फव्वारा चौक पर 50 हजार की जेबकटी हो गई। पुलिस ने कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देने वाला एक नाबालिग और 2 साथियों के साथ बाइक से भागता दिखाई दिया।
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम हासमपुरा में रहने वाले कृषक बहादुर पिता बंशीलाल चौहान के 2 बेटों की शादी 30 अप्रैल और 1 मई को है। वह सोमवार को खरीददारी करने बाइक से एक लाख रुपये लेकर आया था। फव्वारा चौक पर उसने करीब 46 की खरीददारी करी। उसके बाद अशोक टी स्टॉल पर चायपत्ती खरीदने पहुंचा। जहां से चंद कदम की दूरी पर खड़ी बाइक पर बैठते ही उसकी जेब काट ली गई। एक हम्माल ने बदमाश को देखा तो शोर मचाया। बहादूर चौहान ने अपनी जेब देखी तो 50 हजार से अधिक गायब थे। उसने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच का आश्वासन दिया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अशोक टी स्टॉल पर लगे कैमरे भी देखे गये। जिसमें बाइक पर बैठते समय एक युवक पलक झपकते ही जेब काटता दिखाई दिया, लेकिन कैमरे का मूवमेंट पूरी तरह से उस ओर नहीं था। पुलिस ने आसपास के कैमरे देखे तो युवक अपने साथी और नाबालिग के साथ दौलतगंज चौराहा की ओर जाता दिखाई दिया। तीनों गोकुल होटल के सामने गली से दोबारा फव्वारा चौक की रास्ते पर जाते दिखे। इस दौरान जेब काटने वाला नोट की गड्डी को गिनता हुआ चल रहा है। तभी एक बाइक वाला आया और नाबालिग सहित सभी बैठकर भाग निकले। पुलिस ने अशोक टी स्टॉल के दोबारा फुटेज देखे तो बाइक पर सवार नाबालिग वहां खड़ा दिखाई दिया, जो लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहा था। वारदात स्पष्ट होने पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की है। बाइक नम्बर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।