अभिभावकों के साथ युवक-युवती करेंगे जीवनसाथी की तलाश
अग्रवाल समाज का उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15 से
नगर प्रतिनिधि इंदौर
मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा द्वारा दो दिवसीय उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15 एवं 16 अप्रैल को राजीव गांधी चौराहा स्थित द मीरा गार्डन पर आयोजित किया जाएगा। अग्रसेन सभा द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के लिए इंदौर सहित अन्य राज्यों के प्रत्याशियों की भी प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था के प्रमुख संरक्षक गोविंद गोयल (भोपाल) करेंगे।
मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग एवं विष्णु बिंदल ने बताया कि सम्मेलन की शुरूआत 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन के साथ की जाएगी। परिचय सम्मेलन के लिए इन्दौर सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ ही विदेशों की प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई है। अभिभावकों के साथ-साथ परिचय सम्मेलन स्थल पर प्रत्याशी भी मंच के माध्यम से अपने जीवन साथी की खोज करेंगे। बाहर से आने वाले मेहमानों की व्यवस्था परिचय सम्मेलन स्थल पर ही की गई है।
परिचय सम्मेलन के लिए देश-विदेश की 600 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। इन प्रविष्टियां में डाक्टर, इंजीनियर, एमटेक, बीटेक, एमबीबीएस, बीबीए, बीसीए जैसी उच्च शिक्षित आयु वर्ग के प्रत्याशियों की प्रविष्टियां शामिल है। परिचय सम्मेलन स्थल पर एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। जिसमें अग्रवाल समाज के सभी युवक-युवतियों की जानकारी फोटो के साथ उपलब्ध रहेगी। अभिभावकों के साथ-साथ प्रत्याशी भी मंच के माध्यम से अपने जीवन साथी की खोज कर सकेंगे।
परिचय सम्मेलन स्थल पर जन्मकुंडली मिलान, पंड़ित से कुंडली मिलान के साथ ही युवक-युवती चर्चा कक्ष एवं अभिभावक चर्चा कक्ष भी बनाए है।दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की तैयारियों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। वहीं समाज के वरिष्ठों को भी जवाबदारी सौंपी गई है। परिचय सम्मेलन स्थल पर मनीष खंजाची, के.पी अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, पदमचंद जैन, अजय अग्रवाल, पुष्पा ऐरन, हरिशचंद्र अग्रवाल, सुरेश रामपिपलिया, विष्णु अग्रवाल, गयाप्रसाद तायल, नितेश अग्रवाल, श्रीमती किरण तायल, नवीन बागड़ी, मुकेश अग्रवाल, भावना अग्रवाल एवं चंचल अग्रवाल को बाहर से आने वाले मुख्य अतिथियों व अभिभावकों की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। ताकि उन्हें परिचय सम्मेलन की सभी जानकारी इन समिति के सदस्यों से आसानी से उपलब्ध हो सके।