भगवान श्री नागचंद्रेश्वर से 2 दिन पहले प्राप्त किया बल

उज्जैन। आस्था की पंचक्रोशी यात्रा श्रद्धालुओं ने 2 दिन पहले गुरुवार से शुरू कर दी। सुबह पहला जत्था भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचा था और पूजा अर्चना कर यात्रा के लिये बल प्राप्त कर पहले पड़ावा के लिये निकल पड़ा। अधिकारिक यात्रा की शुरूआत कल से होनी है।
118 किमी. की पंचक्रोशी यात्रा वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। लेकिन हर साल की तरह श्रद्धालुओं ने 2 दिन पहले धार्मिक नगरी में पहुंच यात्रा की शुरूआत कर दी है। सुबह यात्रा के 40-50 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने नगर प्रवेश किया और पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचा। अनादि काल से यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर बल प्राप्त करते है। जिस यात्रा समापन पर मंदिर पहुंच वापस भगवान को लौटाया जाता है। पहले जत्थे ने दोपहर में यहां पूजा अर्चना की और बल प्राप्त कर पहले पड़ाव का रुख कर लिया। शाम को भी पंचक्रोशी यात्रा में शामिल होने के लिये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने नगर प्रवेश किया है। जो आज से अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे। 15 अप्रैल को हजारों श्रद्धालुओं का जत्था नगर प्रवेश के साथ 118 किलोमीटर मार्ग की ओर बढ़ता दिखाई देगा। पंचक्रोशी का समापन 20 अप्रैल को होगा, लेकिन श्रद्धाुलओं के एक दिन पहले पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालु 9 पड़ाव पर रात्रि विश्राम करेगें और दिनभर 38 से 40 डिग्री में पैदल भजन-कीर्तन करते हुए चलेंगे।