साहब कुर्सी पर बैठना मुश्किल है, मच्छरों से परेशान वकीलों ने न्यायाधीशों को बताई समस्या

इंदौर। साहब मच्छरों के प्रकोप के चलते सीट पर बैठना मुश्किल है। दोपहर बाद तो हालत यह हो जाती है कि सिर पर मच्छरों का झुंड नजर आता है। मच्छरों के प्रकोप के चलते पक्षकार से ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। यह व्यथा है जिला न्यायालय परिसर में वकालात करने वाले वकीलों की। वकीलों ने मच्छरों के प्रकोप की शिकायत जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी की। न्यायाधीश ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को तलब किया। अब कोर्ट परिसर में नियमित रूप से मच्छर मारने वाली दवाई का छिडकाव होगा। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि मच्छरों का प्रकोप कोर्ट परिसर में ही नहीं न्यायालय कक्षों में भी है। जिला न्यायालय के ज्यादातर कोर्ट रूम छोटे-छोटे हैं। इनमें वकीलों के ठीक से खड़े रहने तक की जगह नहीं होती। कोर्ट कक्ष में भी मच्छरों का प्रकोप है। जिला न्यायालय परिसर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था भी नहीं रहती। यही वजह है कि मच्छर यहां तेजी से पनपते हैं। हमने इस संबंध में जिला न्यायाधीश को शिकायत की जिसके बाद निगम ने कार्रवाई की। न्यायाधीश ने निगम के अधिकारियों को न्यायालय परिसर में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से दवाई का छिड़काव करने को कहा है।