महाकाल: बाबा के स्पर्श कर दर्शन की लगी लंबी कतार, पानी की प्यास के कारण 2 श्रद्धालु बेहोश

उज्जैन आज महाकालेश्वर मंदिर में गर्भ ग्रह में जाकर बाबा के स्पर्श कर दर्शन कर और जलाभिषेक करने वालों की लंबी कतार लगी दो दर्शनार्थी बेहोश हुए लाइन में खड़े हुए 4 घंटे होने के बाद दर्शन का नंबर आ रहा लेकिन मंदिर प्रबंध समिति के जिम्मेदार लोगों को यह बिल्कुल संज्ञान में नहीं है या लेना नहीं चाहते कि इन 4 घंटों में दर्शनार्थी के गर्मी की तपन में प्यास के मारे बुरा हाल है लेकिन उन लंबी कतार में उन्हें पानी की दो बूंद पिलाने वाला कोई भी मौजूद नहीं है मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आज ऐसा ही हुआ गर्भ ग्रह के दर्शन के लिए जब इस विश्राम धाम से लाइन चली तो चार चार घंटा लगने लगे और उसमें पानी की प्यास के कारण 2 श्रद्धालु बेहोश हो गए जैसे तैसे कर्मचारियों ने और पंडे पुजारियों ने उन्हें बिठाया और पानी पिलाया तब जाकर उन्हें आराम मिला और यही स्थिति निरंतर बनी हुई है लेकिन मंदिर प्रबंध समिति की ओर से इंदर साथियों की पानी पिलाने वाला कोई मौजूद नहीं है कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की यह कैसी व्यवस्था है समझ से परे है