भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में हुआ वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान
दैनिक अवंतिका – दैनिक ब्रह्मास्त्र परिवार के योगेंद्र जोशी भी पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित
इंदौर। शहर में तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का प्रथम दिन अविस्मरणीय बन गया। कबीर और महात्मा गांधी के भजन, ढोलक की थाप और बांसुरी के मधुर स्वरों के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया। दैनिक अवंतिका व दैनिक ब्रह्मास्त्र के कार्यकारी संपादक वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र जोशी को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए शुक्रवार रात मीडिया अवार्ड दिया गया। यह सम्मान उन्हें श्रीमाया सेलिब्रेशन एबी रोड इंदौर के विशाल हाल में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र महंत ने प्रदान किया। स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. के इस आयोजन में श्री जोशी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र जोशी, अनिल शुक्ला, खान अशु, लक्ष्मीनारायण पटेरिया सहित अन्य चुनिंदा वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईडीए अध्यक्ष, कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित पत्रकारों को बधाई दी। उन्होंने इंदौर की पत्रकारिता और इस तरह के आयोजन को सर्वश्रेष्ठ बताया।
आयोजक स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी,मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने आभार माना। इस अवसर पर टीवी धारावाहिक महाभारत में ” मैं समय हूं..” की आवाज देने वाले हरीश भिमानी, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, क्रांति चतुर्वेदी के अलावा शकील अख्तर, रवि चावला आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।