डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मनाई 132 वी जयंती
बुरहानपुर। में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डॉ.भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के द्वारा संघ के सभा कक्ष में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमे प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीशगण तथा अधिवक्तागण की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम प्रधान जिला न्यायाधीश एवम अभिभाषकगण द्वारा बाबासाहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव साहिबा ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर अंबेडकर के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेकर समानता और बंधुता के लिए कार्य कर उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्कता पर बल दिया इसी प्रकार अन्य न्यायाधीश माननीय गुरवेंद्र हुरमाडे द्वारा उनके जीवन तथा उनके सर्वधर्म समभाव हेतु कार्य तथा संविधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डाल उनके विचारों का अनुसरण करने हेतु सभी को प्रेरित किया साथ ही अपर जिला न्यायाधीश तपेश कुमार दुबे सहित न्यायाधीश अजय कुमार यदु और अभिभाषक दीपक उमाले, एस मजीद ,योगेश लोंढे,गौतम तायड़े द्वारा भी वक्तव्य देकर अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
◆ कार्यक्रम में सभी उपस्थित न्यायाधीशगण और अधिवक्ता बंधुओ का आभार दिनेश शंखपाल पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवम समिति के सदस्य द्वारा व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण वाघ साहब के द्वारा किया गया ।
रिपोर्ट धनराज पाटील