नगर निगम के गोंदिया ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग

उज्जैन। नगर निगम का गोंदिया ट्रेचिंग ग्राउंड में शनिवार को सुल उठा। आग तेजी से फैली और पूरे क्षेत्र में धुंए का गुब्बार दिखाई देने लगा। आगजनी की खबर पर फायर बिग्रेड की दमकलों का गोंदिया पहुंचना शुरू हो गया। देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे।
चिंतामण मंदिर के आगे नगर निगम ने ग्राम गोंदिया में शहरभर का कचरा एकत्रित करने और खाद बनाने का प्लांट बनाया है। जिसका संचालन निजी कम्पनी द्वारा किया जाता है। शनिवार को कचरा से खाद बनाने वाले प्रोसेसिंग प्लांट के पास अचानक आग लग गई। हवा चलने से आग तेजी से फैली और धुआं पूरे क्षेत्र में फैलकर 2 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगा। प्रोसेसिंग प्लांट से आग कचरे के ढेर तक जा पहुंची थी। ट्रेचिंग ग्राउंड में आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड से दमकले और वाटर लारियां रवाना हो गई। देर शाम तक एक दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाडियो का पानी खाली हो चुका था, लेकिन आग काबू में नहीं आ पाई थी। आगजनी का पता चलने पर नगर निगम स्वास्थ्य आयुक्त, स्वच्छता सर्वे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये थे। ट्रेचिंग ग्राउंड संचालित करने वाले ऋषभ सुराना ने बताया कि आग प्रोसेस किये हुए माल को कटिंग के दौरान चिंगारी से लगी थी। आग तेजी से फैली, जिसे पर काबू पाने के लिये अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग किया गया। जिस पर काबू पा लिया गया था। लेकिन हवा चलने से कचरे के ढेर सुलग रहे थे। जिस पर दमकलों से काबू पाने का प्रयास जारी थे।