खरगोन से लेकर आए थे देशी पिस्टल, 3 हिरासत में
उज्जैन। अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों की जानकारी क्राइम ब्रांच को लगी तो पकड़ने के लिये घेराबंदी की गई। एक के गिरफ्त में आते ही उसके 2 साथी भी हिरासत में आ गये। तीन देशी पिस्टल बरामद होने पर मामले की पूछताछ के लिये महाकाल थाना पुलिस को सौंपा गया।
क्राइम ब्रांच एसआई संजय यादव को जानकारी मिली थी कि लालपुल ब्रिज के पास एक युवक पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहा है। एसआई यादव ने क्राइम टीम के साथ महाकाल पुलिस की संयुक्त टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने के लिये घेराबंदी की। मौके से रामप्रसाद भार्गव मार्ग टंकी चौक का रहने वाला शैफू पिता आजम खान 31 वर्ष गिरफ्त में आ गया। पूछताछ करने पर उसका साथी फरदीन उर्फ बादशाह पिता सलीम खान 24 वर्ष निवासी अंडा गली और अमान पिता आजम शेख 28 वर्ष निवासी ढाबारोड बेगमबाग ब्रिज के नीचे से हिरासत में आ गये। तीनों के पास से देशी पिस्टल बरामद की गई है। जिन्हें महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मामले में 25 आर्म्स एक्ट प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को शनिवार शाम जेल भेज दिया गया।