40 सेकेंड, 18 गोलियां और अतीक-अशरफ का काम तमाम, कनपटी पर गोली लगी और अगले 10 सेकेंड में अतीक भाई अशरफ समेत ढेर

प्रयागराज: माफिया गैंगस्टर, पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन अज्ञात हमलावरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उस समय गोली मारी, जब प्रयागराज पुलिस दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी. प्रयागराज पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अतीक अहमद और अशरफ को शनिवार देर रात प्रयागराज पुलिस मेडिकल के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. इस दौरान अतीक अहमद और अशरफ के साथ पुलिस फोर्स मौजूद थी. पुलिस सुरक्षा के बीच मीडियाकर्मियों की एक टीम भी अतीक और अशरफ के साथ चल रही थी. मीडिया इस बीच अतीक अहमद और अशरफ से बात करने की कोशिश करती है. अतीक का भाई अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे होते हैं. इतने में सामने से एक हमलावर अतीक के सिर पर पिस्टल सटाकर गोली मार देता है और अतीक जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद अशरफ कुछ समझ पाता, इतने में हमलावर अशरफ को भी गोली मार देते हैं.

हमलावर अतीक अहमद और अशरफ पर ताबड़तोड करीब 18 राउंड फायरिंग कर देते हैं. फायरिंग के बाद हमलावर धार्मिक नारे लगाते हुए सरेंडर कर देते हैं. पुलिस तीनों हमलावरों को अपनी गिरफ्त ले लेती है. इस दिल दहलाने वाली करीब एक मिनट की घटना के दौरान मौके-ए-वारदात पर करीब 10 पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. हमले की यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जो मीडिया के कैमरों में कैद हुई.