आखों में मिर्ची झोंक कलेक्शन एजेंट से लूट में ड्राइवर निकला मास्टर माइंड
इंदौर। एक कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट कर ली। घटना के बाद एजेंट ने ड्राइवर पर शंका जताई, क्योंकि वह किसी ना किसी बहाने से गाड़ी रोकने के लिए बार-बार कह रहा था। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। छह घंटे के दौरान ड्राइवर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए हैं। बाकी तीन फरार हैं। लूट की वारदात का मास्टरमाइंड ड्राइवर है।
लसूड़िया टीआई संतोष दूधी के अनुसार बजरंग नगर में रहने वाले कलेक्शन एजेंट मुन्ना चौहान की शिकायत पर चार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे एमआर-11 चोइथराम स्कूल के पास लसूड़िया की है। मुन्ना ने शिकायत में पुलिस को बताया कि मैं और ड्राइवर शुभम बिहारी हिंदुस्तान लीवर कंपनी के गोडाउन से माल सप्लाय करते हैं। हम लोग राऊ से कलेक्शन कर आ रहे थे। इस दौरान ड्राइवर तीन-चार बार कुछ न कुछ बहाना बनाकर गाड़ी रोकने की जिद करने लगा।
मैंने उसे मना किया। आखिरकार एक जगह उसने गाड़ी रोकी। इसी दौरान बाइक से चार लोग आए। उन्होंने नकाब पहना हुआ था। बोले यहां रुककर क्या कर रहे हो। गाड़ी से बाहर निकलो। मैं बाहर नहीं निकला तो एक युवक ने मेरी आंख में मिर्च पावडर डाल दिया। फिर दो लोगों ने मुझे गाड़ी से बाहर खींच लिया। फिर मेरा बैग छीनकर भाग गए। बैग में कलेक्शन के 1.75 लाख व कुछ बिल रखे थे।
ड्राइवर कॉल डिटेल से पकड़ा गया
टीआई के अनुसार मुन्ना घटना के बाद लोडिंग के ड्राइवर को लेकर थाने पहुंचा। शंका के बाद पुलिस ने ड्राइवर के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह लगातार आरोपियों के संपर्क में था। सख्ती की तो उसने पूरी घटना कबूल ली।