खंडवा में आंधी-पानी से दीवार गिरी, बुजुर्ग की मौत
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बारिश, बूंदाबांदी और ओले गिर रहे हैं, तो कहीं गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। खंडवा शहर में शनिवार रात 8.30 बजे आंधी के साथ तेज बारिश हुई। हवा 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। वत्सला विहार कॉलोनी में निमार्णाधीन मकान की दीवार बुजुर्ग चौकीदार पर गिर गई। सिर में ईंट लगने से चौकीदार सेवल्या (70) की मौत हो गई। पत्नी काशीबाई और पोते यश को मामूली चोट आई है। खरगोन शहर में भी शनिवार शाम बादलों की गड़गड़ाहट के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई। जो करीब आधे घंटे तक चली। बिस्टान नाका क्षेत्र में ओले भी गिरे। मंडला में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। बुरहानपुर में भी रात 9 बजे घने बादल छाए और आधे घंटे बाद कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई।