आशा कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी निकाली मशाल रेली
उज्जैन। आशा और आशा सहयोगिनी श्रमिक संगठन के बैनर तले उज्जैन की आशाओं ने सरकार के विरुद्ध एक मशाल रैली निकाली। यह रैली टावर चोक से शहीद पार्क तक निकाली गई। रैली में उज्जैन की सैकड़ों आशाएं कार्यकर्ता सम्मिलित हुई। रैली में आशाओं ने नारे लगाए एवं अपने अधिकारों की मांग की। 32 दिनों से पूरे मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ता अपने अधिकार के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। किंतु किसी भी प्रकार का शासन को कोई असर नहीं हो रहा है। इसका विरोध करते हुए मशाल रैली निकाली गई है। जैसे जैसे दिन बढ रहे हैं आशाओं का क्रोध भी बढ़ता जा रहा है वे और आक्रोशित होकर नए-नए कार्यक्रमों द्वारा विरोध कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रही है। अध्यक्ष निर्मला यादव के अनुसार पता नहीं सरकार कब जागेगी कब हमारी मांगे पूरी होगी। शायद लगता है मामा जी के लिए वही लाडली बहन है जो घर में बैठकर घर का काम कर रही है और हम आशा इतना महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की कड़ी होने के बावजूद भी आशाओं को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है संपूर्ण क्षेत्र में कार्य करने वाली आशाओ द्वारा कार्य ना करने पर क्षेत्रवासी भी बहुत परेशान हो रहे हैं उन्हें समय पर टिका नहीं लग पा रहा है गर्भवती के समय पर जांच नहीं हो पा रही हैं कई गर्भवती महिलाओं परेशान है कई बच्चों को समय पर टिका ना लग पाने के कारण माता-पिता परेशान हो रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है यदि सरकार जिद पर है तो हम आशाएं भी जिद पर आडी हुई है देखते हैं हम भी कब तक मामा जी हमारी नहीं सुनते हैं।