कक्षा आठवीं और पांचवी की गणित की परीक्ष सम्पन्न
रुनीजा । मध्यप्रदेश शासन राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार 15 अप्रेल को कक्षा पांचवी एवं आठवीं की गणित की परीक्षा संशोधित कार्यक्रम अनुसार सभी केंद्रों पर आयोजित की गई।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुनीजा के प्राचार्य बी एल मकवाना ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्राप्त निदेर्शों के अनुसार कक्षा पांचवी और आठवीं के गणित की परीक्षा रुनीजा जनशिक्षा केअंतर्गत 4 परीक्षा केंद्र रुनिजा , खेड़ावदा , बालोदा लख्खा, सुन्दराबाद पर दोपहर 2 बजे से 4 /30 बजे तक आयोजित की गई ।जिसके अंतर्गत रुनीजा परीक्षा केंद्र पर तीन शासकीय रुनीजा , माधवपुरा की 5 व 8 वी तथा गजनीखेड़ी 5 वी के अलावा तीन प्रायवेट विधालय ओएसिस एकेडमी , सरस्वती शिशु मंदिर व रुनीजा पब्लिक स्कूल के 5 , व 8 की परीक्षा में 202 कक्षा 5 वी व 123 कक्षा 8 वी कुल 323 परिक्षर्थी के परीक्षा आयोजित की गई थी ।जिसमे आज कक्षा 5 वी के 12 व कक्षा 8विव13 छात्र कुल 25 छात्र अनुपस्थि रहे। जब श्री मकवाना से 17 अप्रेल सोमवार को कक्षा 8 वी सँस्कृत की परीक्षा के बारे चर्चा जी तो आपने बताया कि सभी केंद्रों पर सँस्कृत की परीक्षा निधारित समय पर होगी। जब आपसे पूछा गया की पूर्व में आपने बताया था कि रुनिजा जन शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत 4 परीक्षा केंद्र खेड़ावदा , सुन्दराबाद , बालोदा लख्खा , रुनिजा 17 अप्रेल को सँस्कृत की परीक्षा कीसी भी केंद्र पर नही होगी। तो श्री मकवाना ने कहा पूर्व हमे यही जानकारी दी गई थी उजके बाद फिर नए आदेश ने जानकारी दी गई कि 17 सँस्कृत की परीक्षा सभी केंद्रों पर होगी। इसकी जानकारी हमने सभी छात्रो व परीक्षा केन्दों को दे दी है।
पांचवीं के छात्र खुशी के साथ बोले आज आराम की नीद सोएंगे वही 8 वी के छात्रो ने कहा 17 को आखरी पेपर सँस्कृत का देना है।