राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पहुचे बुरहानपुर
बुरहानपुर आज पहुंचे बुरहानपुर सुबह 11 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने महाजनापेठ में पपू गोविंदनाथ महाराज की समाधि पर लोकार्पण किया उसके पश्चात वहां से शिकारपुरा स्थित गुर्जर भवन पहुंचे जहां भव्य धर्म सांस्कृतिक सम्मेलन चल रहा था महाजनापेठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शंकराचार्य महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज अमरकंटक जितेंद्रनाथ महाराज श्रीनाथ पीठाधेश्वर अन्य संत मौजूद रहे समाधि स्थल पर बाल संस्कार केंद्र धर्म और संस्कृति की शिक्षा देंगे साथ ही विश्व मांगल्य सभा का केंद्र भी यहां बनेगा नियमित रूप से सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने रविवार सुबह महाजनापेठ स्थित पपू गोविंदनाथ महाराज की समाधि के लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा हमें अमूल्य देन मिली है बहुत से राष्ट्र दुनिया में आए और चले गए भारत तब भी था आज भी है और कल भी रहेगा क्योंकि यहां धर्म देने का काम सबल बनाते रहना है हमें अपने ही देश में परंपरा से भारतीय मतों के मानने वाले लोगों में जो विचलन आ गया है
उन्हें धर्म की जड़ों में पक्का स्थापित करना है यही सत्य कार्य है धर्म में जागृत करना ईश्वरीय कार्य है हम सब मिलकर प्रयास करें
रिपोर्ट धनराज पाटील