शराब दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने दिया चोरी को अंजाम

उज्जैन। शराब दुकान में शनिवार-रविवार रात 2 बजे नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और शराब की पेटियां, नगदी चुराकर ले गये। दुकान में सेल्समेन सो रहा था, आवाज सुनकर जगा तो बदमाश धक्का देकर भाग निकले।
नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम केसूनी में शासकीय अंग्रेजी शराब की दुकान बनी हुई है। 11 बजे सेल्समेन अमित पिता नारायणदास शुक्ला 24 वर्ष निवासी किदोई नगर कानपुर दुकान बंद करने के बाद सो गया था। रात में 2 लोग दुकान में रहते हैं, लेकिन एक अवकाश पर गया हुआ था। जिसके चलते अमित अकेला था। रात 2 बजे के लगभग बदमाशों ने दुकान का शटर उचकाया और अंदर पहुंच गये। अमित गहरी नींद में था। बदमाशों ने दुकान में रखी 8 पीएम शराब की 2 पेटी, एक एमडी विस्की और एक मेजिक मूवमेंट की पेटी निकाली ली। बदमाश वहां बने काउंटर पर पहुंचे और गल्ले में रखा केश भी चोरी कर लिया। उसी दौरान आहट सुनकर सेल्समेन की नींद खुली तो उसने चार बदमाशों को देखा। उसने शोर मचाया तो बदमाश धक्का देकर भाग निकले। वह बदमाशों के पीछे बाहर आया लेकिन बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर भाग निकल थे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी नींद से जाग गये थे। रात में ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। नरवर पुलिस ने मामले में सेल्समेन की शिकायत पर 31 हजार 600 रुपये की शराब और 13 हजार 500 रुपये नगद चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शराब दुकान के आसपास कैमरे नहीं लगे है। जिसके चलते बदमाशों के फुटेज सामने नहीं आ पाए। गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले कायथा के ग्राम काठ बडौदा में भी 3 से 4 बदमाशों ने शराब दुकान पर धावा बोला था और सेल्समेन को बंधक बनाकर 30 हजार रुपये नगद और शराब लेकर भाग निकले थे।