इंदौर से निकलते ही एसी बस खराब, दूसरी नॉन एसी बस भेजी तो वह भी हो गई बंद

26 यात्री परेशान, 24 यात्री अन्य वाहनों से गए, 4 यात्री सनावद में फंसे रहे, रात 8 बजे खंडवा पहुंची

इंदौर। एआईसीटीएसएल की खंडवा रूट की बस ने भीषण गर्मी में 26 यात्रियों पर जमकर सितम ढाया। रविवार सुबह 11 बजे इंदौर से निकली एसी बस आधे घंटे बाद ही मूसाखेड़ी में खराब हो गई। यात्रियों ने हंगामा किया तो प्रबंधन ने 2 घंटे बाद दूसरी नॉन एसी बस भेज दी। आगे चलकर सनावद में वह बस भी बंद हो गई। इस पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों का आरोप है कि जब उन्होंने किराए के पैसे वापस मांगे तो उन्हें दो टूक कह दिया कि पैसे नहीं मिलेंगे, जाना तो इसी बस से पड़ेगा।
स्काई कंपनी की बस (एमपी 09 एफए 5742) में इंदौर से खंडवा जा रहे यात्री तरुण मंडलोई ने बताया बस 11 बजे सरवटे बस स्टैंड से निकली और आधे घंटे बाद मूसाखेड़ी में जाकर बंद हो गई। ड्राइवर बोलता रहा कि उसे सुधार रहे हैं। लोगों ने जब हंगामा किया तो प्रबंधन ने 2 घंटे बाद नॉन एसी बस भेज दी।

सनावद में दूसरी बस का सेल्फ खराब

दूसरी नॉन एसी बस जब सनावद पहुंची तो वहां जाकर बंद हो गई। काफी देर बाद पता चला कि उसका सेल्फ खराब हो चुका है। करीब 26 यात्री परेशान होते रहे। आखिर में 24 यात्री अपने-अपने किराए से दूसरी गाड़ियों में बैठकर खंडवा चले गए। बाद में 4 सवारियां बचीं। देर शाम बस स्टार्ट हुई और रात करीब 8 बजे खंडवा पहुंची।