सरस्वती नगर की कॉलोनी के आखरी घर तक पहुंचा पानी

तराना। नगर के सरस्वती नगर कॉलोनी वासियों में वर्तमान समय खुशी का है 30 वर्षों से जिस क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा था। क्षेत्र के लिए मुख्य नगर परिषद अधिकारी एम आर निगवाल, उपयंत्री पांचाल, पार्षद सदानंद दीक्षित,जल प्रभारी पुरुषोत्तम साहू ने नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता रूपेश परमार के एक महत्वपूर्ण बैठक की और बैठक में यह तय किया गया कि नगर में जहां तक पानी नहीं पहुंच रहा है वहां पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी। अपनी सब की है और जरूरत पड़े तो जन सहयोग भी लिया जा सकता है। उसी की बदौलत सरस्वती नगर कॉलोनी में लगभग जल संकट समापन की ओर है अब पूरी कॉलोनी में पानी मिलने लगेगा वर्षों से पानी की प्रतीक्षा कर रहे परमानंद वर्मा, सुरेश उपाध्याय, प्रकाश जोशी पटेल, देवी सिंह गुर्जर,पंडित दिनेश उपाध्याय,डॉक्टर ओपी जोशी ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्षद सदानंद दीक्षित की मेहनत रंग लाई हमें मिलने लगेगा पानी सभी लोगों ने नगर परिषद का आभार व्यक्त करते हुए जल प्रभारी पुरुषोत्तम साहू नंदकिशोर पंडाल कैलाश चौधरी की टीम ने 35 कनेक्शन कर दिए हैं एवं शेष कनेक्शन भी शीघ्र किए जाएंगे ऐसा जल प्रभारी ने बताया है पानी आने से कॉलोनी वासियों में हर्ष है।।