उज्जैन में मिले 86 नए कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 86 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 6361 हो गए हैं। अब तक 109 लोग जान गंवा चुके हैं।आज 25 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 5476 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 776 पर पहुंच गई है।इनमें से 307 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.469 मरीजो में कोरोना लक्षण है।

Author: Dainik Awantika