जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
ब्रह्मास्त्र श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानों पर छापेमारी की है। ठकअ की यह रेड जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर हुए दो विस्फोट के सिलसिले में है। आपको बता दें कि उस दिन विभिन्न स्थानों पर आईईडी मिले थे। एनआईए ने कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और जम्मू के सुंजवां समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। 27 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से एक आईईडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शोपियां और बनिवाल निवासी नदीम अयूब राठर और तालिब उर रहमान को गिरफ्तार किया है।
उनकी गिरफ्तारी जम्मू में वायु सेना स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोटों के बाद हुई थी, जिसे ड्रोन द्वारा अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान नदीम ने दो और आतंकवादियों के नामों का खुलासा किया था, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी जम्मू में पूजा स्थलों को निशाना बनाना चाहता था। गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले यह जांच एनआईए को सौंपी थी।