मप्र-राजस्थान में बारिश से बेहाल जिंदगी- शिवपुरी में बाढ़ में फंसे 1000 लोग
जयपुर में 200 साल पुराना बरगद उखड़ा, बंगाल में सड़कों पर चल रही नावें
ब्रह्मास्त्र भोपाल। बारिश और बाढ़ की वजह से देश के कई इलाकों में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई बारिश की वजह से हुए हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। उधर पटना में एक छोटा बांध टूटने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया। दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से 100 झुग्गियां खाली करवाने के आदेश दिए गए हैं। उधर बंगाल के कई इलाकों में सड़कों पर नावें चल रही हैं।
श्योपुर-शिवपुरी में एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
ग्वालियर-चंबल अंचल में सोमवार को जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते कूनो, क्वारीं, पार्वती, महुअर और सांक नदी उफान पर हैं। वहीं चंबल का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। कोटा बैराज से 5 हजार क्यूसेक पानी चंबल में छोड़ा गया है। इसके चलते आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सब तरफ हालात पानी-पानी हैं। शिवपुरी और श्योपुर जिले में स्थिति ज्यादा खराब है।