खेड़ापति हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया बारकोड देवे दान
खाचरोद। श्री खेड़ापति हनुमान ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद भरावा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आईसीआईसी बैंक एवं जिला सहकारी बैंक में अपना रजिस्टर्ड खाता खुलवा दिया है जो भी धर्म प्रेमी अपनी श्रद्धा अनुसार निर्माणधिन मंदिर मै अपना सहयोग प्रदान करना चाहता है वह आई.सी.आईसी.आई बैंक खाता नंबर 657705605135 एवं जिला सहकारी बैंक के खाता नंबर 174009072024 के साथ ही ट्रस्ट ने बैंक का बारकोड भी जारी किया है जिससे आॅनलाइन भी दानदाता अपनी राशि मंदिर निर्माण में दे सकता है। उक्त सिमिति द्वारा सुंदरकांड कर प्राप्त राशि से कुल 1,11,111रुपए की राशि ट्रस्ट को देने का निर्णय लिया जिसमे प्रथम सहयोग राशि 25000 रुपए बारकोड के माध्यम से प्रदान की तत्पश्च्यात सुन्दरकाण्ड मंडल के सदस्य रमेशचंद्र ठन्ना, रामलाल बंबोरिया,कैलाश मेहता, कालूराम बंबोरीया, कैलाश पोपंड्या, राजेश अटोलिया, ईश्वर लाल चावड़ा, नंदकिशोर पोपंड्या, मुकेश पोपंड्या, विनोद गौतम, बाबूलाल पुरोहित, कैलाश पोपंडिया, जगदीश खटोलिया, द्वारा दिए गए सहयोग हेतू आभार प्रकट किया