आईडीए उपाध्यक्ष के ऑफिस में तड़के लगी आग, गैस रिसाव से विस्फोट, 4 कर्मचारी घायल, एक गंभीर

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित कार्यालय में आग लग गई। हादसा बुधवार तड़के 4.30 बजे का है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आग की वजह गैस रिसाव बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑफिस के नजदीक से ही गैस पाइप लाइन गुजर रही है। वहीं से गैस रिसाव हुआ।
आग लगने से हुए विस्फोट से कारण गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित दफ्तर में भारी नुकसान हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि शुक्ला के दफ्तर में लगे सभी कांच और अन्य सामान टूट-फूट गए जिससे कांच के टुकड़े कई मीटर तक उड़े। इस हादसे में शुक्ला के दफ्तर में काम करने वाले 4 लोगों को चोंटे आई है। इसमें एक कर्मचारी को गंभीर चोंट बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मरीमाता चौराहे के पास ही निजी टेलीकॉम कम्पनी की अंडरग्राउंड एक लाइन डाली जा रही थी। जिसके चलते खुदाई का काम किया जा रहा था। इसी दौरान नीचे गुजर रही गैस पाइप लाइन में खुदाई से नुकसान पहुंचा, जिसके चलते गैस का रिसाव होने लगा। गैस के इस रिसाव से ही एक तेज विस्फोटक हुआ और देखते ही देखते शुक्ला का ऑफिस मलबे के ढेर में बदल गया। समय रहते दफ्तर में आग पर काबू पा लिया गया था।
गैस रिसाव सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ। तब जबकि सड़क पर और आसपास लोग बहुत कम होते हैं। अंदाजा लगाइए कि यही हादसा यदि सुबह या शाम को हुआ होता तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। बड़े स्तर पर जन हानि हो सकती थी।