चाकलेट फैक्ट्री में बालश्रम से मुक्त कराए दस नाबालिग बच्चे

संयुक्त टीम ने देवास नाका क्षेत्र के बजरंग नगर कांकड़ में संचालित की जा रही आईओ वेंचर्स चाकलेट फैक्ट्री पर दी दबिश

इंदौर। देवास नाका लसुड़‍िया क्षेत्र में चाकलेट फैक्ट्री में नाबालिग बच्चों से कार्य कराया जा रहा था। फैक्ट्री में बच्चों से बाक्स में चाकलेट पैक कराई जा रही है। 10 बच्चों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के निर्देश पर संस्था में भर्ती कराया गया है। अब सभी की काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही बच्चों के माता-पिता के बयान भी लिए जाएंगे।
संस्था आसा इंदौर चाइल्ड लाइन और लसुड़‍िया थाना की संयुक्त टीम ने देवास नाका क्षेत्र के बजरंग नगर कांकड़ में संचालित की जा रही आईओ वेंचर्स चाकलेट फैक्ट्री पर दबिश दी।
यहां नाबालिग बच्चों से बालश्रम कराया जा रहा था। संस्था आस के जितेंद्र परमार और राहुल गौठाने ने बताया कि चाकलेट फैक्ट्री से 6 बालिका और 4 बालक को बालश्रम से मुक्त कराया गया।
कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री मालिक हरिश कस्तूरी नहीं मिले। बाल कल्याण समित अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल के आदेश पर बच्चों का मेडिकल करवाने के बाद बच्चों को संस्था में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर संस्था आस चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर वसीम इकबाल, महिला बाल विकास विभाग से आशीष वर्मा, श्रम विभाग के रविंदर ठाकुर, विशेष किशोर पुलिस इकाई से कुसुम बास्कले आदि शामिल थे।