एच एम आई एस रिर्पोटिंग प्रणाली का प्रशिक्षण किया
तराना। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एच एम आई एस रिर्पोटिंग प्रणाली का प्रशिक्षण किया गया। जिसमें जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी परविंदर बग्गा एवं साक्षी शर्मा एवं संभाग स्तर से संभागीय समन्वयक न्यूट्रिशन इंटरनेशनल आशीष पुरोहित की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखंड तराना के समस्त सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, बीईई, बीपीएम,बीसीएम, आरबीएसके के चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर, समस्त कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर, एएनएम ,एमपीडब्ल्यू, एमपीएस ,फार्मासिस्ट एवं नर्सिंग आफिसर एवं विकास खंड के डाटा एंट्री आॅपरेटर उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण परविंदर बगा एवं साक्षी शर्मा एवं आशीष पुरोहित द्वारा रिपोर्टिंग प्रपत्र को विस्तार से इंडिकेटर वार समझाया गया एवं रिपोर्टिंग प्रपत्र में सही रूप से भरने के निर्देश दिए गए । एनीमिया मुक्त भारत अभियान की रिपोर्ट को स्कूलों एवं आंगनवाड़ी सेंटर लेने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त जानकारी बीईई रामचरण भॅवरासिया द्वारा दी गई।