फुटबॉलर लियोनेल मेसी 21 साल बाद बार्सिलोना से विदा फुटबॉलर ने फेयरवेल में रोते हुए कहा- 50% सैलरी घटाने का भी आॅफर दिया था, पर क्लब नहीं माना
ब्रह्मास्त्र बार्सिलोना। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी की आंखों में आंसू की ये तस्वीर उनके करोड़ों प्रशंसकों को भी रुला गई। इन आंसुओं की वजह है, अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर का स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ना। मेसी 13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे और 21 साल से इसी क्लब की ओर से खेल रहे थे। दरअसल बार्सिलोना की टीम को भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। जबकि मेसी की 2017 में क्लब से आखिरी डील करीब 4900 करोड़ रुपए की हुई थी। क्लब इकोनॉमिक कंडीशन को देखते हुए आगे की डील नहीं कर सकता था। जिसकी वजह से मेसी का करार खत्म करना पड़ा।