हॉस्टल में इंजीनियरिंग छात्रा की मौत पर भारी हंगामा, जांच कमेटी
इंदौर में धरना प्रदर्शन, नारेबाजी कर रहे छात्रों ने एसजीएसआईटीएस डायरेक्टर से की पद छोड़ने की मांग
इंदौर। श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान( एसजीएसआईटीएस) में छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अभाविप कार्यकर्ताओं सहित छात्रों ने शुक्रवार को संस्थान में जमकर हंगामा किया और संस्थान के डायरेक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए। छात्रों ने डायरेक्टर से कुर्सी छोड़ने की भी मांग की।
काफी देर तक स्टूडेंट्स डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे रहे और खूब नारेबाजी की। छात्र नेताओं और डायरेक्टर के बीच तीखी बहस भी हुई। आखिर में डायरेक्टर की तरफ से मिले मामले में जांच के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स माने और धरना-प्रदर्शन खत्म किया। डायरेक्टर का कहना है कि मामले को लेकर संस्थान की तरफ से जांच कमेटी बनाई गई है।
दरअसल, एसजीएसआईटीएस में इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा दीप्ति मंडलोई (19) ने गुरुवार को हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी थी। वह कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटकी मिली। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने अंग्रेजी कमजोर होने को मौत का कारण बताया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसे 8 में से 5 सब्जेक्ट में एटीकेटी आई थी।