नोपाल के पीएम ने महाकाल की पूजा कर चढ़ाए 100 रुद्राक्ष 51 हजार रुपए नकद भेंट किए, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे मंदिर
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शुक्रवार को उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए। गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना की व 100 रुद्राक्ष चढ़ाए और 51 हजार रुपए भेंट किए।
प्रधानमंत्री पुष्प तय समय से करीब एक घंटे देरी से उज्जैन पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच वे पहले महाकाल मंदिर गए। नंदी द्वार पर मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अन्य जनप्रतनिधियों ने भी उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए व शाल ओढ़ाई। पीएम प्रचंड ने पहले ईकार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा। इसके बाद मंदिर परिसर में महानिर्वाणी अखाड़े में धोती-सोला पहनकर गर्भगृह में पहुंचे। जहां शासकीय पुजारी पं. घनश्याम गुरु ने उनका पंचामृत, अभिषेक पूजन करवाया। इस दौरान प्रचंड ने भगवान महाकाल को नेपाल से लेकर आए रुद्राक्ष की माला अर्पित की। मंदिर समिति की और से भी पीएम का शाल, श्रीफल और भगवान महाकाल की फोटो भेंट कर अधिकारियों ने सम्मान किया।
40 मिनट मंदिर में रहे, फूलों से सजाया
प्रधानमंत्री पुष्प करीब 40 मिनिट मंदिर में रहे। उनके स्वागत में मंदिर को फूलों से सजाया गया। परिसर में रंगोली, और मंदिर रेड कारपेट बिछाया गया।
नेपाली प्रधानमंत्री ने देखा सीएनजी प्लांट
इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार शाम देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित नेप्रा और सीएनजी प्लांट देखने पहुंचे। उनके स्वागत के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड पर विशेष सजावट की गई है। पेड़-पौधों को भी हार-फूल से सजाया गया है।
स्वागत सत्कार के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड को पूरे प्लांट के बारे में अवगत कराया। उन्हें बताया कि यह प्लांट पूरे एशिया महाद्वीप में ऑर्गेनिक वेस्ट से बायो गैस बनाने वाला सबसे बड़ा और देश का पहला प्लांट है। यहां रोजाना 17,500 किलो बायोगैस बनाई जा रही है।