यू-ट्यूब पर सीखा था बाइक चुराने का तरीका

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र से लगातार चोरी हो रही बाइकों का सुराग तलाशने के लिये पुलिस ने कैमरों के फुटेज खंगाले। सुराग मिलते ही चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों ने बाइक चोरी का तरीका यू-ट्यूब पर सीखा था। उनकी निशानदेही पर 6 बाइक बरामद की गई है।
टीआई ओपी अहीर ने बताया कि कुछ दिनों से नानाखेड़ा क्षेत्र की पॉश कालोनियों से लगातार बाइक चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते बदमाशों का सुराग लगाने के लिये क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। 2 बाइक चोरों का सुराग मिलते ही पहचान के लिये मुखबीर तंत्र का अलर्ट किया गया। गुरुवार को अम्बर कालोनी अम्बिका स्कूल के पास रहने वाले चिराग उर्फ यूडी पिता राकेश कुलपारे और रितिक पिता बबलू निवासी कालापत्थर को हिरासत में लिया गया। दोनों ने पूछताछ में आशीष पिता अनिल कदम कालापत्थर और यश पिता अशोक सोदे निवासी नलियाबाखल के साथ बाइक चुराने की वारदात कबूल कर ली। हिरासत में आये दोनों बदमाशों के साथियों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर 6 बाइक बरामद की गई। चारों ने एक बुलेट क्रमांक एमपी 09 वीपी 9202, पल्सर क्रमांक एमपी 13 एफयू 7217 और यामाहा क्रमांक एमपी 13 एफ जेझ 7982 वेदनगर, महाकाल वाणिज्य केन्द्र और नानाखेड़ा से चोरी की थी। तीन बाइक अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी करना कबूल किया है। टीआई के अनुसार चारों आदतन बदमाश है। जिनके खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। 6 बाइक बरामद होने पर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।