गणेश देवली क्षेत्र को बरसात के पानी से निजात मिलेगी- भरावा
खाचरौद। नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा गणेष देवली क्षेत्र में दुकानों व मकानों में बरसात का पानी घुस जाने से निजात दिलाने के लिये अथक प्रयास किया जा रहा है। मदारचिल्ला के पास एक नाला जो वर्षो पुराना हैं इस नाले में नागदा रोड़ एंव उज्जैन दरवाजा क्षे़त्र से बहता हुआ पानी नाले में मिल जाता है। इस नाले में इतनी गंदगी एंव नाले को अवरोध करने वाले झाड़ झाडियों की सफाई नाले के अंदर ट्रैक्टरउतार कर सफाई की जा रही है। यह खाली जवाहरमार्ग होकर यहॉ बनी पुलिया के बोखले ही मिट्टी से जाम होकर बंद हो चुके थे। अथक प्रयासो के चलते सफाई की टीम को नाले अंदर उतारकर बोखलो की खुदाई की गई। अब ऐसा लगता है कि यह नाला पुराने नालों के समान लगने लगा है। प्रतिवर्ष राजस्व विभाग के अधिकारी तथा इंजिनियर, नपा सीएमओ इस क्षैत्र का भ्रमण करते है। उज्जैन जनसुनवाई में भी इस समस्या को हल करने के लिये फोटो सहित आवेदन प्रस्तुत किये गये।