कृषक पुत्र के साथ हुई लूट में शामिल थे 5 बदमाश
उज्जैन। कृषक पुत्र के साथ चाकू की नोंक पर 3.50 लाख रुपए नगद और 2 दिन पहले खरीदी गई कार लूटने वाले 4 बदमाश हिरासत में आ गये है। पुलिस ने बदमाशों के पांचवें साथी को भी पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है। आज दोपहर में मामले का खुलासा किया जाएगा।
देवासरोड पर 1 जून की दोपहर एमआईटी-करछा फंटा के बीच नरवर थाना सीमा के ग्राम हंसखेड़ी में रहने वाले अजय पिता बालाराम जाट को चार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर कार से नीचे उतारा था और 2 दिन पहले खरीदी गई कार के साथ उसमें रखा 3.50 लाख रूपयों से भरा बेग लेकर भाग निकले थे। नरवर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एसपी सचिन शर्मा ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये एसआईटी गठित कर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। रविवार को टीम ने इंदौर से लूटी गई कार के साथ चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया। जिन्हे उज्जैन लाया गया है। चारों बदमाशों का पांचवां साथी भी गिर त में आया है। सभी से पूछताछ कर लूटी गई राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 3 इंदौर के और 2 उज्जैन के है। एक बदमाश ने रैकी करते हुए अपने साथियों को सूचना दी थी। सूत्रों का कहना है कि हिरासत में आये बदमाश पुराने अपराधी है। पूर्व में मोबाइल स्नेचिंग को अंजाम दे चुके हैं। सोमवार दोपहर बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी।