धर्मस्थान को दिए दान से धार्मिक और मानसिक आनंद- कीर्तिसुधाजी

राहुल अनुरिमा कीमती का रतलाम कोठी जैन स्थानक द्वारा सम्मान
दैनिक अवन्तिका इंदौर
धर्मस्थान को सहयोग देने से व्यक्ति उस धर्मस्थान के संचालन, उन्नति और संरक्षण में भागीदार बन जाता है। इसके साथ ही व्यक्ति के लिए यह धार्मिक और मानसिक आनंद का स्थान भी बन जाता है, क्योंकि वह धर्मस्थान के प्रतिष्ठान के माध्यम से अनंत पुण्य कमाता है।
यह विचार साध्वी कीर्ति सुधाजी ने रतलाम कोठी स्थानक में राहुल अनुरिमा कीमती के सम्मान के अवसर पर व्यक्त किये, जिन्होंने स्थानक की ऊपरी मंजिÞल पर पाँच लाख रुपए लागत का शेड का निर्माण अपनी ओर से करवाया। दानदाता का सम्मान मुख्य अतिथि विक्रम देसाई, अध्यक्ष अशोक मंडलिक, संरक्षक वीरेन्द्रकुमार जैन, अनिल चेलावत, निशीत चौधरी, रेखा जैन ने किया। इस अवसर पर विक्रम देसाई ने कहा जब कोई व्यक्ति अपने अर्जित धन को धर्मस्थान को समर्पित करता है, तो वह अपनी आस्था, समर्पण और सेवा का प्रदर्शन करता है। उन्होंने स्थानक में अपनी ओर से टाइल्स लगवाने की भी घोषणा की। आभार सचिव अनिल दुग्गड ने व्यक्त किया।