एमवाय : चार दिन से सामान्य जांचें भी नहीं हो पा रही हैं मरीजों की

इंदौर। एमवाय अस्पताल में चार दिन से मरीजों की सामान्य जांचें भी नहीं हो पा रही हैं। रोज 150 से ज्यादा मरीजों को भटकना पड़ रहा है। अस्पताल में जांचें नहीं होने से निजी लैब पर महंगे दामों में जांच करवाना पड़ रही है। कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिनके पास जांच कराने के लिए पैसे नहीं होते। वे अस्पताल में ही मदद की गुहार लगा रहे हैं। जांच की पर्ची लेकर जब मरीज काउंटर पर पहुंचते हैं तो कह दिया जाता है कि यहां जांच नहीं होगी। सोमवार शाम को पीआईसीयू में भर्ती डेढ़ माह की बच्ची के लिए क्रिएटिनिन और सोडियम-पोटेशियम जांच करवाने के लिए कहा गया। पिता सैंपल लेकर कमरा नंबर 8 में गए तो वहां इनकार कर दिया गया। स्टाफ ने कहा कि जांच बंद है।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर का कहना है कि जांचें क्याें नहीं की जा रही हैं, इसका पता करवाएंगे। यह सारी जांचें बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा सरकार के निर्देशन में होती हैं। मरीजों को जांच सुविधा मुहैया करवाने का जिम्मा उन्हीं के विभाग का है। बावजूद आए दिन जांच बंद हो जाती हैं।