सीएम शिवराज ने ली गोविंदसिंह, भूपेन्द्रसिंह, गोपाल भार्गव की ली क्लास- सार्वजनिक बयानबाजी न करो

ब्रह्मास्त्र भोपाल

एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा नेताओं के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते सीएम शिवराजसिंह चौहान ने तीन मंत्रियों व दो एमएलए की सीएम हाउस में क्लास ली। सीएम ने इन सभी को सार्वजनिक बयानबाजी न करने व आपसी तालमेल बनाकर काम करने के लिए कहा है। बैठक में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्रसिंह, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के अलावा सागर एमएलए शैलेन्द्र जैन व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया उपस्थित रहे।

सीएम हाउस में सुबह 9 बजे के लगभग पहुंचे तीनों मंत्रियों के साथ सीएम शिवराजसिंह चौहान ने करीब एक घंटे तक चर्चा की। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि सार्वजनिक रुप से ऐसे कोई बात न की जाए, जिससे जनता व कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाए। अपने करीबियों को भी यही बात समझाए कि सार्वजनिक रुप से बयानबाजी न करें। केन्द्र सरकार के 9 वर्ष होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान में शिरकत करें। हालांकि सीएम की क्लास के बाद मंत्रियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं दोनों विधायकों ने कहा कि सीएम के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई है।