इंदौर में वेल्डिंग की वजह से स्क्रैप गोदाम में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बच्चों को बचाया

दोपहर में आग लगी, गोदाम रहवासी क्षेत्र में बना है, आग के बाद इलाके में अफरातफरी
दैनिक अवन्तिका इंदौर
शहर के खजराना थाना क्षेत्र में स्क्रैप गोदाम में आग से हड़कंप मच गया। रहवासी क्षेत्र में आग लगने से लोग घबरा गए। आसपास के कई मकान खाली करने पड़े। लोगों को घरों से सही सलामत बाहर निकाला गया। आग से अनजान घरों में सो रहे थे। सकरा रास्ता होने से भीड़ भी लग गई थी। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को डंडे फटकारना पड़े।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग इलियास कालोनी के पास सलीम कबाड़ी के गोदाम में लगी है। करीब ढाई बजे यहां वेल्डिंग का काम हो रहा था। इस दौरान चिंगारी उड़ कर स्क्रैप में चली गई और धुआं निकलने लगा। पहले कबाड़ी और कर्मचारियों ने ही आग बुझाने की कोशिश की। गोदाम में प्लास्टिक,कागज, गत्ते आदि होने से आग भभक गई और धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दे रही थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और खजराना पुलिस को बुलाया गया। गोदाम रहवासी क्षेत्र में बना हुआ है। आसपास काफी मकान बने हुए हैं। दोपहर का वक्त होने से लोग घरों में सो रहे थे। कुछ लोगों को तो आग का पता नहीं चला और धुआं घरों तक पहुंच गया। एसआइ अमृतलाल गवरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने लोगों को उठाया और घरों से बाहर निकाला। थोड़ी देर होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बैटरी गोदाम में भी लगी भीषण आग
लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित एसडीए कम्पाउंड में रिचार्जेबल बैटरी बनाने वाली कंपनी के गोदाम में भी आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने वक्त पर नियंत्रण कर लिया। पुलिस के मुताबिक गोदाम में गैस टंकियां भी रखी हुई थी। समय पर पहुंच कर टंकी और ज्वलनशील पदार्थों को बाहर निकाला।