रतलाम रेलवे मंडल कार्यालय परिसर पर रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

रतलाम। रेलवे मंडल कार्यालय परिसर पर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया ।गोधरा-रतलाम-गोधरा सेक्शन का वर्किंग रतलाम डिवीजन के बनने के समय से ही रतलाम हेड क्वार्टर के क्रू के पास है , जिसे प्रशासन के द्वारा उसमें कुछ रेशो में वर्किंग गोधरा हेड क्वार्टर को दिया जा रहा है जोकि पूर्ण रूप से गलत है । दोनों मान्यता प्राप्त संस्थाओं एवं रनिंग स्टाफ की एक ही मांग है किसी भी कीमत पर गोधरा हेड क्वार्टर के क्रू को रतलाम डिवीजन में वर्किंग नहीं दिया जाए । वर्तमान में गोधरा क्रू को रतलाम-गोधरा- रतलाम सेक्शन की एलआरडी दी जा रही है ।प्रमुख रूप से इसी का विरोध हो रहा है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री कामरेड मनोहर सिंह बारठ वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की मंडल मंत्री अभिलाष नागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रदर्शन में लगभग 250 कर्मचारी उपस्थित थे। प्रदर्शन के माध्यम से रेल प्रशासन को चेतावनी देना भी है कि पिछले कई समय से रनिंग स्टाफ के साथ में कई तरह के आदेश मंडल में जारी हो रहे हैं जिसमें दोनों संगठनों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा है। इसका ध्यान प्रशासन को आगे रखना होगा संगठनों द्वारा की गई मांग पूरी होने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

रिपोर्ट बंटी शर्मा