लापता मासूम की 28 घंटे बाद नाले के पास मिली लाश
उज्जैन। 4 साल की मासूम के लापता होने पर पांच थानों की पुलिस, सायबर टीम, क्राईम ब्रांच लगतार सर्चिंग में लगी थी। बुधवार देर शाम मासूम का शव बोरे में बंद नाले के पास वाल्मिकीधाम से पहले मिलना सामने आया। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। संभवत: आज दोपहर तक मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा।
कमल कालोनी-गंगा नगर में रहने वाली 4 साल की मासूम मंगलवार दोपहर घर के बाहर से लापता हो गई थी। परिजनों ने सभी जगह तलाश करने के बाद शाम 5 बजे पुलिस को सूचना दी। चिमनगंज थाना एसआई करण खोवाल ने मासूम के लापता होने पर तलाश के लिये पांच टीम बनाई और खोजबीन शुरू की। रात ढाई बजे तक कुछ सुराग नहीं मिला पाया। सिर्फ क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बालिका का मूवमेंट अकेले दिखाई दिया। बुधवार सुबह बालिका की तलाश में पांच थानों का पुलिस बल बुला लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद ली गई। कालोनी के हर घर में सर्चिंग शुरू की गई। क्षेत्र के आसपास नालों में खोजबीन की गई। कैमरों के फुटेज खंगाले जाने लगे। बालिका का कुछ पता नहीं चला। शाम 7 बजे के लगभग जीवाजीगंज थाना एफआरवी का जूना सोमवारिया क्षेत्र में पाइंट लगा था। एफआरवी क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। वाल्मिकीधाम की ओर जाने वाले मार्ग पर एफआरवी में तैनात आरक्षक राजेन्द्र राठौर लघुशंका के लिये गाड़ी से बाहर आया। वाल्मिकी धाम की ओर जाने वाले नाले में उसे कुछ बोरे दिखाई दिये। एक बोरा किनारे पर पड़ा था, इस बीच तेज बारिश शुरू हो गई। आरक्षक को बोरा देख शंका हुई, उसने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरो की तलाशी लेना शुरू किया। एक बोरे से बालिका का शव बरामद हो गया। शव लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। 28 घंटे से मासूम की तलाश में लगी पुलिस टीमों को खबर लगी तो सभी जिला अस्पताल पहुंच गये। मासूम की हत्या करने के बाद शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था।