छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयासों से किया जा सकता है पर्यावरण का संरक्षण
उज्जैन की संस्था संकल्प ने इंदौर में किया पर्यावरण पर आयोजन
इंदौर। पर्यावरण संरक्षण सम्मेलन संस्था संकल्प उज्जैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रकृति देवी तुलसी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सबसे पहले श्री गोविंद नागौर कस्तूरबा रूरल इंस्टीट्यूट इंदौर के असिस्टेंट प्रोफेसर ने सम्मेलन के विषय पर्यावरण संरक्षण को श्रोताओं के समक्ष रखा। इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जगदीश चौहान ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयासों और संकल्पित भाव से पर्यावरण संरक्षण की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।
डॉ. शैलेंद्र पाराशर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में पंचतत्व के महत्व और प्रकृति के विकास और विनाश की परिभाषा पर प्रकाश डाला। डॉ. डी. डी. बेदिया ने अपने पर्यावरण संरक्षण के अनुभवों को एक कहानी के माध्यम से समझाया। विशिष्ट अतिथि बहादुर सिंह बोर मुंडला पर्यावरण की महत्ता पर अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि सुश्री शोभा ताई पैठणकर ने अपने वक्तव्य में गौ संवर्धन, संस्कृति और माता बहनों के विषय पर अपनी बात रखी। डॉ. प्रेरणा मनाना पर्यावरण की महत्ता को समझाया । डॉ. एस. के. भारल ने पर्यावरण के प्रति शपथ दिलाई।