आखिर क्या है मासूम की मौत का रहस्य: तंत्र मंत्र में हत्या ! या हादसे की शंका…हर एंगल पर एसपी की जांच

लापता चार साल की बालिका मौत में: तंत्र-मंत्र के कारण पड़ौसी पर शक! या हत्या नहीं हादसे की शंका

उज्जैन। दो दिन पहले लापता चार साल की बालिका की बोरे में लाश मिलने के मामले में देर रात चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बालिका की हत्या नहीं की गई,बल्कि संभवत: वह होद में गिरने से मौत का शिकार हुई।हालांकि इसकी पुष्टी डायटम टेस्ट से होगी। बावजूद हादसा होने पर भी शव फिंकवाने वाली युवती व उसके साथियों पर साजिश रचकर साक्ष्य छूपाने की कार्रवाई पुलिस करेगी।

खेलते हुए होद में डूबी थी बालिका, युवती ने डर के कारण फिकवाई थी लाश, चार लोगों पर हो सकती है साक्ष्य छीपाने की कार्रवाई 

चिमनगंज क्षेत्र स्थित कमल कॉलोनी के पास गंगा नगर निवासी रामसिंह राणा की 4 वर्षीय पुत्री राजनंदनी 6 जून अपरांह 4: बजे घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई थी। मामले में पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर उसे तलाश रही थी। इसी बीच बुधवार शाम करीब 7: बजे बालिका का शव वाल्मिकी धाम के समीप नाले में बोरे में मिला था। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने खोजबीन कर सीसी टीवी फूटेज के आधार पर तीन युवकों को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद बालिका की पड़ौसी 19 वर्षीय युवती को भी हिरासत में लिया। उसने कबूला कि बालिका राजनंदनी उसके घर खेलने आई थी और बाथरूम कीं खुली होद में गिर गई। हादसे होने से वह घबरा गई और हत्या का आरोप लगने के डर से परिचितों को बुलाकर शव फिकवा दिया। युवती के बयानों का सुक्ष्मता से परिक्षण कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि हादसा साबित होने पर भी युवती और युवकों पर शव ठिकाने लगाने की साजिश रच साक्ष्य छूपाने की कार्रवाई की जा सकती है।

डायटम टेस्ट से होगा खुलासा….

पुलिस को घटना की स्पष्ट वजह पीएम के दौरान किए जाने वालेे डायटम टेस्ट पता चल सकेगी। इस जांच से ्रस्पष्ट हो जाएगा कि बालिका की मौत पानी में डूबने से हुई या उसे मारकर फैंक गया था। बालिका का पीएम तीन डाक्टर्स करेंगे। डाक्टर्स की पैनल की रिपोर्ट पर ही प्रकरण और हिरासत में लिए गए संदिग्धों पर कार्रवाई तय होगी।

यह था शक …

लापता राजनंदनी के नहीं मिलने पर सबसे पहले अपहरण करने का शक हुआ था। बुधवार को इसकी पुष्टी नहीं होने पर पुलिस ने क्षेत्र के हर नाले, घरों की होद,छतो पर रखी पानी की टंकिया खंगाल डाली थी। शाम तक अंदेशा होने लगा था कि बालिका के साथ कुछ अनर्थ हुआ है। कयास लगाए जा रहे थे कि रेप कर हत्या कर दी गई होगी।

तंत्र-मंत्र के कारण पड़ौसी पर शक..

मामले में सीसी टीवी फॅूटेज के आधार पर पकड़ाए एक पड़ोसी के तंत्र क्रिया करने के कारण हत्या की वजह तंत्र क्रिया माना जा रहा था। इसी आधार पर तीनों को पकड़ा तो उन्होंने तो पूरी कहानी सामने आ गई। तीनों के बयानों की पुष्टी पांच डाक्टर्स की पैनल द्वारा पोस्ट मार्टम करने के बाद हो पाएगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय है।

इनका कहना है।..

बालिका की मौत के मामले में युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा हादसा होना बताया गया है। ,लेकिन पीएम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत की वजह क्या रही। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद आगें की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी