मासूम राजनंदनी के हत्यारों के लिए फांसी की मांग, न्याय के लिए सड़कों पर उतरे लोग,
घर से लापता बच्ची की बोरे में मिली थी लाश, सड़कों पर उतरे लोग किया जाम , हत्यारों के लिए मांगी फांसी…
उज्जैन। दूसरी ओर राजनंदिनी की हत्या से शहरवासी भी आक्रोशित हैं। कमल कॉलोनी में रहने वाले शैलू यादव ने बताया कि ऐसा अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग भी की है कि प्रावधान बनाने से कुछ नहीं होगा ऐसे अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। जबकि मासूम के नाना कमल सिंह ठाकुर ने भी हत्यारों को फांसी की सजा देने की बात कही है।
यहाँ बता दे की उज्जैन के छोटी कमल कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली राजनंदनी उर्फ नन्नू मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। बच्ची के लापता होने के घंटों बाद ही उसकी लाश जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नाले में एक बोरे में बंद मिली है। बुधवार की देर शाम तक चार वर्षीय मासूम बच्ची को उज्जैन पुलिस गुमशुदा समझकर तलाश रही थी, इसी दौरान पुलिस को उसकी लाश जूना सोमवारिया मार्ग स्थित वाल्मीकि धाम के समीप पुल के नीचे कचरे के ढेर से मिली। लाश को जिला चिकित्सालय पहुंचाने के पहले इसे एफएसएल टीम की डॉ. प्रीति गायकवाड के द्वारा देखा गया था। जिन्होंने बच्ची की मौत 12 से 24 घंटे पूर्व होने की बात कही थी।
मासूम राजनंदिनी काफी गरीब घर की है…हत्या से परिजन काफी दुखी…
मासूम राजनंदिनी की हत्या से परिजन काफी दुखी हैं। बच्ची काफी गरीब घर की है। राजनंदनी की हत्या से दुखी उसके पिता ने शासन-प्रशासन से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है, बच्ची के पिता का कहना है कि दोषियों को फांसी होना चाहिए। उनका मकान टूटना चाहिए। मेरी बच्ची को बेरहमी से मार दिया गया। उसे फांसी लगाई गई, तंत्र क्रिया किया गई और गला घोंटा गया। आरोपी हमारे घर के पास ही रहते हैं। आरोपियों ने हमारी बच्ची को गायब कर दिया था। हम उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन वह बोले तक नहीं। सरकार से मांग है कि राजनंदनी को न्याय दिलाएं और दोषियों को फांसी दे।
परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि दी गई…
सिटी एसडीएम कल्याणी पांडे का कहना है कि राजनंदिनी का पीएम होने के बाद परिजन उसे घर ले गए, परिजनों ने राहत राशि की मांग की थी, जिस पर उन्हें तत्काल 50,000 की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा दी गई। आगे भी प्रावधानों के अंतर्गत राजनंदनी के परिवार की सहायता की जाएगी। राजनंदनी के परिवारजनों द्वारा चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।